Saturday, October 26, 2024

कपूर मंत्र का अर्थ ओर फ़ायदे ।



कर्पूरगौरं मंत्र......

*जानिए आरती के बाद क्यों बोलते हैं कर्पूरगौरं मंत्र :*
किसी भी मंदिर में या हमारे घर में जब भी पूजन कर्म होते हैं तो वहां कुछ मंत्रों का जप अनिवार्य रूप से किया जाता है, सभी देवी-देवताओं के मंत्र अलग-अलग हैं, लेकिन जब भी आरती पूर्ण होती है तो यह मंत्र विशेष रूप से बोला जाता है l

*कर्पूरगौरं मंत्र :*
*कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्। सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।।*
*ये है इस मंत्र का अर्थ :*
*इस मंत्र से शिवजी की स्तुति की जाती है। इसका अर्थ इस प्रकार है :*
*कर्पूरगौरं-* कर्पूर के समान गौर वर्ण वाले।
*करुणावतारं-* करुणा के जो साक्षात् अवतार हैं।
*संसारसारं-* समस्त सृष्टि के जो सार हैं।
*भुजगेंद्रहारम्-* इस शब्द का अर्थ है जो सांप को हार के रूप में धारण करते हैं।
*सदा वसतं हृदयाविन्दे भवंभावनी सहितं नमामि-* इसका अर्थ है कि जो शिव, पार्वती के साथ सदैव मेरे हृदय में निवास करते हैं, उनको मेरा नमन है।

*मंत्र का पूरा अर्थ :-*
जो कर्पूर जैसे गौर वर्ण वाले हैं, करुणा के अवतार हैं, संसार के सार हैं और भुजंगों का हार धारण करते हैं, वे भगवान शिव माता भवानी सहित मेरे ह्रदय में सदैव निवास करें और उन्हें मेरा नमन है।

*यही मंत्र क्यों….*
किसी भी देवी-देवता की आरती के बाद कर्पूरगौरम् करुणावतारं….मंत्र ही क्यों बोला जाता है, इसके पीछे बहुत गहरे अर्थ छिपे हुए हैं। भगवान शिव की ये स्तुति शिव-पार्वती विवाह के समय विष्णु द्वारा गाई हुई मानी गई है। अमूमन ये माना जाता है कि शिव शमशान वासी हैं, उनका स्वरुप बहुत भयंकर और अघोरी वाला है। लेकिन, ये स्तुति बताती है कि उनका स्वरुप बहुत दिव्य है। शिव को सृष्टि का अधिपति माना गया है, वे मृत्युलोक के देवता हैं, उन्हें पशुपतिनाथ भी कहा जाता है, पशुपति का अर्थ है संसार के जितने भी जीव हैं (मनुष्य सहित) उन सब का अधिपति। ये स्तुति इसी कारण से गाई जाती है कि जो इस समस्त संसार का अधिपति है, वो हमारे मन में वास करे। शिव श्मशान वासी हैं, जो मृत्यु के भय को दूर करते हैं। हमारे मन में शिव वास करें, मृत्यु का भय दूर हो।

Energy Balancing Affirmations

Energy Balancing Affirmations


Purpose: The below affirmations are good all round energy balancing statements that relate to specific chakras. The purposes of saying sentences are very powerful, remember everything is energy/ vibration and used in the correct manner to release emotions/ tensions etc within your own body.

For example if you say something negative about someone for 5 minutes and then stop – how do you feel now? It’s probably changed your whole physiology and feelings but conversely say something positive/ simply praise someone for 5 minutes and then stop – how you feel now. See my point. 

The key to really getting these powerful affirmations (or any come to that) is getting initially into a relaxed state (the “Alpha” state), this is where powerful transformation starts.




Here is the exercise:
• Do all these steps slowly
• Stand or Sit but in a comfortable position.
• If standing leave your eyes open otherwise close your eyes and concentrate on your breath nicely, deeply and slowly breathing.


* ROOT CHAKRA

I trust my Higher Self fulfill all my needs. My life is full of prosperity.


* SPLEEN CHAKRA

I accept and acknowledge my sexuality. My physical health is strong and pure.


* SOLAR PLEXUS
In a smooth and healthy way, I release all unresolved emotions. I claim my personal power.


* HEART CHAKRA
I freely and easily give and receive love. Totally forgive others and myself for all past errors and judgments.


* THROAT CHAKRA

I easily and gracefully express my deepest feelings and emotions.


* THIRD EYE CHAKRA
My inner vision is clear and strong. I trust my intuition and inner vision.

* CROWN CHAKRAI accept and acknowledge my spirituality.